समस्तीपुर विधानसभा सीट पर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों कर रहा जीत का दावा, RJD का रहा है गढ़ - jdu and rjd claim victory from samastipur seat
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राज्य में सियासत तेज हो गई है. सभी दल के नेता अपने विधानसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए जनसंपर्क करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में 133 समस्तीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव काफी खास होने वाला है. दरअसल प्रदेश व देश के सियासत में खास स्थान रखने वाले कर्पूरी ठाकुर समस्तीपुर विधानसभा सीट से 1989 में कांग्रेस (आई ) के उम्मीदवार चंद्रशेखर वर्मा को शिकस्त देकर विधानसभा पंहुचे थे. इस सीट पर आरजेडी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है, फिर चाहे बात 2010 में जेडीयू बीजेपी गठबंधन के समय की हो या 2015 के विधानसभा चुनाव की. खासबात यह है कि 2000 व 2005 के फरवरी व अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर ने आरजेडी को पटखनी दी थी. हालांकि, 2010 के विधानसभा चुनाव में वे आरजेडी के अख्तरुल इस्लाम शाहीन से हार गए. आरजेडी 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में फिर से इस सीट पर फतह करने का ताल ठोक रही है.