लोजपा प्रत्याशी परशुराम पासवान ने बोला- हर गांव में सराहा जा रहा है पार्टी का विजन - मसौढ़ी से लोजपा प्रत्याशी परशुराम पासवान
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: मसौढी में लोजपा ने दावा किया है कि पार्टी की ओर से घोषित चुनावी एंंजेंडा मे बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को हर गांव में खूब सराहा जा रहा है. हर कोई इसके प्रति आकर्षित हो रहा है और लोजपा के समर्थन में है. इस विजन के अनुसार हर खेत को पानी, हर किसी को शिक्षा का अधिकार, समान काम के बदले समान वेतन, स्थायी नौकरी समेत कृषि, बाढ़, सुखाड़ जैसे आपदाओं से परेशानियों का निदान करने का संकल्प लिया गया है. वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य और मुलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी गई है. मसौढ़ी से लोजपा प्रत्याशी परशुराम पासवान ने अपने जीत का दावा किया है.