समझौता के बावजूद नहीं बनी बात तो धरने पर बैठ गई सैकड़ों आशाकर्मी - बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ
🎬 Watch Now: Feature Video
आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर 12 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री कृष्णानंद सिंह ने बताया कि पूरे बिहार में आशा कर्मी अपनी लंबित मांगों को लेकर धरने पर बैठी हैं. उन्होंने बताया कि 2018 में आशा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई थी. जिसके बाद सरकार ने समझौता कर इन्हें काम पर वापस लौटने की बात कही थी. लेकिन अभी तक इन आशा कर्मियों की मांगे पूरी नहीं की गई हैं. इन्ही लंबित मांगों को लेकर जिले के सैकड़ों आशा कर्मी गुरुवार को धरने पर बैठी हैं.