नीचे सवारी, ऊपर तहखाना, खोलते ही निकली शराब ही शराब, तरकीब देख अधिकारी हैरान - excise department seize liquor
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज (Gopalganj) के भाेरे थाना के लखराव गांव में उत्पाद विभाग ने एक ऑटो के तहखाने से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की है. शराब के अवैध कारोबार की इस तरकीब को देखकर अधिकारी भी हैरान हैं.