इलेक्ट्रिक चाक से दिये बनाकर गया के कुम्हार बदल रहे अपनी किस्मत - potter make diya with electronic chalk
🎬 Watch Now: Feature Video
गयाः दीपावली की तैयारी आम तौर पर दशहरा के बाद ही होती है, लेकिन प्रजापति समाज के लोग इसकी तैयारी चार महीने पहले से ही करने लगते हैं. जिले के कुम्हार दिन-रात एक करके दीप बनाने में जुटे हैं. दीपावली में दीये की ज्यादा मांग को देखकर मानपुर प्रखंड के नौरंगा गांव के कुछ कारीगर इलेक्ट्रिक चाक से दिये बना रहे हैं.