गया: कुष्ठ अस्पताल बना भूत बंगला, अपनों के ठुकराये लोगों को सरकार से मदद की उम्मीद - leprosy patients of gaya
🎬 Watch Now: Feature Video
ईटीवी भारत आज आपको गया के गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम सह अस्पताल का हाल दिखाने जा रहा है. जो किसी भूत बंगले से कम नहीं है. समाज के ठुकराये कुष्ठ रोगी यहां रहने को मजबूर हैं. अभी इस भूत बंगले रुपी अस्पताल में 36 मरीज इलाजरत है और वो भी भगवान भरोसे.