मुजफ्फरपुर: बारिश से मीनापुर में बिगड़े हालात, 1 महीने के भीतर दुबारा घुसा बाढ़ का पानी - मुजफ्फरपुर के मीनापुर में घुसा बाढ़ का पानी
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले मीनापुर में बूढ़ी गंडक नदी के उफान की वजह से एक बार फिर बाढ़ ने दस्तक दे दी है. यहां प्रखंड के करीब आधा दर्जन पंचायत की एक बड़ी आबादी दुबारा बाढ़ की विभीषिका झेलने को विवश हो गये हैं. वहीं उपर से लगातार हो रही बारिश भी इन इलाकों में बाढ़ पीड़ितों की मुश्किल को और बढ़ा रहा है. लोगों की शिकायत है कि अभी तक प्रशासन की ओर राहत सामग्री समेत किसी तरह की मदद नहीं मिल पायी है.