लॉकडाउन का साइड इफेक्ट- खेतों में सड़ रहे किसानों के फल और सब्जी, खेतों तक नहीं पहुंच रहे व्यापारी - farmer upset in gopalganj
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में हर तबका परेशान है. लेकिन बात अगर किसानी और किसानों की करें तो ये क्षेत्र भी काफी प्रभावित है. लॉकडाउन के कारण किसानों की फल और सब्जियों को खरीददने वाले व्यापारी भी इन तक नहीं पहुंच रहे हैं. मजबूरन ये किसान अपने फल और सब्जियों को गंडक नदीं में फेंक रहे हैं.