बंगाल-ओडिशा को भूलिए... बिहार आइए और खाइए 1 किलो का मजेदार रसगुल्ला
बिहार में धर्म की नगरी से जाना जाने वाला गया वैसे तो तिलकुट के लिए प्रसिद्ध (Gaya Tilkut) है. लेकिन अब यह जिला तिलकुट के साथ-साथ पंडित जी का एक किलो का रसगुल्ला (Famous Rasgulla Of Panditji Shop) के लिए काफी प्रसिद्ध हो रहा है. इस रसगुल्ला को गया (Gaya) के लोग कई नामों से बुलाते हैं. कोई इस रसगुल्ला को गलफार रसगुल्ला कहता है, कोई पेटभरवा रसगुल्ला कहता है तो वहीं छात्र, पुलिस और नक्सली इसे शगुनिया रसगुल्ला कहते हैं.