मधुबनी के इस मंदिर में एक साथ पूजे जाते हैं शिव के 11 रूप, जानें क्या है खासियत - famous ekadas rudra shiv temple
🎬 Watch Now: Feature Video
सावन के मौके पर यूं तो हर शिवालय में काफी भीड़ उमड़ती है. लेकिन, मधुबनी के एकादश रूद्र शिव मंदिर का अपना एक खास महत्व है. यह मंदिर अपने आप में अनूठा है. यहां एक ही वेदी पर ग्यारह शिवलिंग स्थापित हैं, जो अपने आप में अद्वितीय है. सावन के पवित्र महीने में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं यहां पूजा-अर्चना करने आते हैं. पड़ोसी राज्य नेपाल के लोग भी इसके दर्शन के लिए पहुंचते हैं. पेश है खास रिपोर्ट: