सीतामढ़ी के सैदपुर में ईटीवी चौपाल, राजद विधायक से नाराज हैं लोग - ईटीवी चौपाल में लोगों ने की बातचीत
🎬 Watch Now: Feature Video
सीतामढ़ी: जिले का 29 रुनीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र का गठन 1951 में हुआ था. इस सीट पर 1957 से 2015 तक अलग-अलग दल के विधायकों का कब्जा रहा है. तीन बार नवल किशोर शाही और तीन बार भोला राय इस इस सीट पर विजयी हुए थे. इसके बाद 2005 और 2010 के विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर गुड्डी चौधरी विधायक बनीं थीं. 2015 के चुनाव में राजद की मंगीता देवी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची, लेकिन क्षेत्र की जनता का आरोप है कि राजद विधायक के कार्यकाल में रुनीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास काम नहीं हुआ. सड़कें जर्जर हो चुकी हैं. बागमती नदी के ऊपर पुल का निर्माण जरूरी था, जो नहीं बनाया जा सका. वहीं स्वास्थ्य और शिक्षा की हालत भी बेहद खराब है. जनता का आरोप है कि प्राकृतिक आपदा के दौरान भी विधायिका किसी गांव में नहीं गई है, जबकि रुनीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र का सभी पंचायत बाढ़ प्रभावित है.