बेतिया के नरकटियागंज में ईटीवी चौपाल में लोग दिखे आक्रोशित, बोले- विधायक की जब्त होगी जमानत
🎬 Watch Now: Feature Video
बेतिया: नरकटियागंज में ईटीवी चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सुशासन की सरकार और विकास के दावे पर खुलकर बोला. नरकटियागंज के भसुरारी पंचायत के ग्रामीणों ने मौजूदा कांग्रेस विधायक विनय वर्मा की ओर से 5 वर्षों में किए गए कार्यों के बारे में अपनी राय रखी. ग्रामीणों का कहना है कि उनके पंचायत में कोई काम हुआ ही नहीं है. आगामी विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस विधायक विनय वर्मा की जमानत जब्त हो जाएगी. ग्रामीणों में विधायक के प्रति साफ-साफ आक्रोश देखने को मिली. वहीं कई लोगों का कहना है कि मौजूदा विधायक विनय वर्मा ने उनके पंचायत में काम किया है. वहीं 15 साल के सुशासन की सरकार को लेकर लोगों ने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार के लिए बहुत कुछ किया है. लड़कियों को साइकिल, पोशाक समेत ऐसी कई योजनाएं चलाई हैं, जिससे बिहार के लोगों को काफी फायदा हुआ है.