किशनगंज के कोचाधामन में ईटीवी चौपाल, जनता ने नीतीश शासनकाल को बताया बेहतर - बिहार के किशनगंज में बोल बिहार बोल कार्यक्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
किशनगंज: ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम "बोल बिहार बोल" का कारवां कोचाधामन विधानसभा जा पहुंचा. कोचाधामन विधानसभा की जनता ने लालू के 15 वर्ष से नितीश कुमार के 15 वर्ष को ज्यादा बेहतर बताया. कोचाधामन की जनता ने बताया की लालू राज में लोग बिजली, सड़क और पानी से वंचित थे, परंतु नीतीश कुमार ने सभी सुविधा उपलब्ध कराई है. नीतीश के शासनकाल को कोचाधामन विधानसभा की जनता ने सही ठहराया.