ईटीवी चौपाल: केसरिया विधानसभा क्षेत्र के सुंदरापुर गांव के लोगों ने रखी अपनी बात - ईटीवी चौपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
मोतिहारी: ईटीवी भारत के विशेष कार्यक्रम "ईटीवी चौपाल" की टीम केसरिया विधानसभा क्षेत्र के सुंदरापुर गांव पहुंची. सुंदरापुर गांव पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिला के सीमा पर स्थित है. शरद पूर्णिमा की रात में सुंदरापुर में आयोजित ईटीवी चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी बातें रखी. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक डॉ. राजेश कुमार के कार्यकाल को कटघरें में खड़ा करते हुए क्षेत्र का विकास करने वाले जनप्रतिनिधि को चुनने की बात कहीं।ग्रामीणों ने विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य और सड़क की स्थिति के बारे में बताया. विधायक के पांच साल के कार्यों का आकलन करते हुए ग्रामीणों ने ईटीवी भारत से बात की.