बिहार के ऊर्जा मंत्री से खास बातचीत, बोले- पूरे राज्य में लगेंगे प्रीपेड मीटर - ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव नीतीश कैबिनेट के सबसे सीनियर लीडर
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव नीतीश कैबिनेट के सबसे सीनियर लीडर हैं. 70 की उम्र पार करने के बाद भी विजेंद्र यादव ने काम करने का जज्बा दिखाया है. विजेंद्र यादव को सबसे लंबे समय तक ऊर्जा मंत्री रहने का गौरव हासिल है. इनके नाम कई उपलब्धियां भी हैं. नीतीश कुमार के शासनकाल में बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने शुरुआती दौर से ही इस काम को संभाल रखा है. बहुत हद तक राज्य में बिजली की स्थिति में सुधार का श्रेय ऊर्जा मंत्री को भी जाता है. 1990- 91 में बिजली, गैस और वाटर सप्लाई का जीएसडीपी में योगदान 841 करोड़ का था, जो दो हजार अट्ठारह उन्नीस में बढ़कर 35519 करोड़ हो गया. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि लोगों की शिकायत रहती है कि उन्हें फॉल्स बिजली बिल भेजा जाता है, इसके लिए वे प्रीपेड मीटर लगाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. ऊर्जा मंत्री ने इस बात से इनकार किया कि बिजली की दर बिहार में ज्यादा है. उन्होंने कहा कि वे लोगों को सब्सिडी दे रहे हैं.