देशभर में मशहूर है मुंगेर का दूधिया मालदह आम, खाते ही कह उठेंगे 'वन मैंगो मोर' - Mango species
🎬 Watch Now: Feature Video
यूं तो गर्मी का मौसम लोगों को रास नहीं आता लेकिन, इस सीजन में मिलने वाले आम सभी को भाते हैं. हर वर्ग के लोग इसे बड़ी चाव से खाते हैं. जिले का दूधिया मालदह आम देशभर में मशहूर है. ये आम आने वाले एक सप्ताह में पूरी तरह से परकर थालियों में परोसने के लिए तैयार हो जाएंगे.