ड्रैगन के 'वॉलेट' पर दीक्षित का रैप वार, लोगों से कर रहे चीनी उत्पाद के बहिष्कार की अपील - सोशल मीडिया
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7747209-thumbnail-3x2-purnea.jpg)
भारत चीन हिंसक झड़प में सैनिकों के शहीद होने से देशभर में उबाल है. आम हो या खास हर कोई आगे आकर चीन के कायराना करतूत का विरोध कर रहा है. इसी कड़ी में पूर्णिया के युवा रैपर दीक्षित जयसवाल अपने नए रैप 'चीनी कम' के जरिए लोगों से चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं. दीक्षित के रैप की खास बात है कि यह चीनी उत्पादों के बहिष्कार के साथ पीएम मोदी के लोकल को वोकल को अपनाने की अपील करता है. युवा रैपर दीक्षित जयसवाल ने अपने इस रैप के जरिए 'वॉलेट' के वार से चीन को घुटनों के बल बैठाने की अपील की है. 'बहुत हो गया मीठा अपने देश को चाहिए चीनी कम' रैप में दीक्षित ने गलवान में जान गंवाने वाले वीर सपूतों की शहादत का बदला चीन पर आर्थिक चाबूक चलाकर पूरा करने को कहा है. सोशल मीडिया पर उनका यह रैप खूब पसंद किया जा रहा है.