लाजवाब स्वाद के साथ भरपूर सेहत, ठंड में बढ़ी डिमांड.. तो हो जाए कुल्हड़ वाली चाय - कुल्हड़ वाली चाय
🎬 Watch Now: Feature Video
कहते हैं सर्दियों का मौसम हो और गर्मागर्म चाय मिल जाए तो क्या कहना...ये लाइनें राजधानी में कुल्हड़ की चाय की टपरियों पर लगने वाली भीड़ पर बिल्कुल सटीक बैठती है. लोग इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में चाय के साथ फुर्सत के कुछ पल निकाल लेते हैं, जो उन्हें दोबारा तरोताजगी से भर देती है. लोग अपने परिवार के साथ हो, ऑफिस के कलिग्स हो या दोस्तों के साथ अक्सर टपरी पर कुल्हड़ वाली चाय के मजे लेते दिख जाते हैं. सर्दियों में चाय किसी वरदान से कम नहीं होता. राजधानी के लोगों को ठंड के मौसम में मिट्टी के बर्तन में बने चाय खूब पसंद आ रहे हैं. पटना के अमूमन हर एक चौक-चौराहे पर आज कल काफी भीड़ दिखती है जहां मिट्टी के कुल्हड़ में चाय बेचा जाता है. चाय के शौकीन मानते हैं कि चाय का स्वाद लाजवाब होता है इसीलिए हम इसे पीते हैं, वहीं स्वास्थ्य के लिहाज से भी इसे काफी सेहतमंद माना जाता है.