सत्तापक्ष और विपक्ष की मांगों के बीच क्या होगा चुनाव आयोग का फैसला? - चुनाव को रद्द करने की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में तेजी से पांव पसारते कोरोना के मामले को देखते हुए 16 जुलाई से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को टालने की मांग भी जोर पकड़ने लगी है. लेकिन सत्तादल के नेता चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं. ऐसे में विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है कि क्या लोगों की जान से बढ़कर चुनाव है? बिहार में विपक्षी पार्टियों ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें फिलहाल चुनाव को रद्द करने की मांग की गई है. साथ ही अन्य राजनीतिक दल परंपरागत तरीके से चुनाव कराने की मांग भी कर रहे हैं. विपक्षी दलों को यह डर सता रहा है कि सत्ताधारी पार्टियां अपने अधिकारियों के जरिए चुनाव में धांधली कर सकती हैं.