औरंगाबाद में 4 दिनों से लापता मासूम का शव कुंए से बरामद - औरंगाबाद सदर अस्पताल
🎬 Watch Now: Feature Video
औरंगाबाद में चार दिनों से लापता मासूम का शव कुंए से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के पहरपुरा गांव की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुंए से बाहर निकाला और फिर पोस्टमार्टम के लिए उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. बता दें कि बीते 15 मार्च की शाम अपने घर के पास गली में खेल रहा अंकित अचानक गायब हो गया. रात तक जब वह घर नहीं लौटा तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. बावजूद अंकित का जब कुछ पता नहीं चल सका, तब थक हारकर परिजनों ने हसपुरा थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.