पीएमसीएच में 100 बेड का कोविड-19 वार्ड तैयार, 10 मरीज एडमिट - पीएमसीएच
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8131806-thumbnail-3x2-patnaa.jpg)
बिहार सरकार ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में 100 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर स्थापित करने का निर्देश दिया है. पीएमसीएच में केयर सेंटर लगभग पूरी तरह से तैयार है. बुधवार देर रात से यहां मरीज भी एडमिट किए जाएंगे. यह अस्पताल के राजेंद्र सर्जिकल वार्ड के ग्राउंड फ्लोर पर बनाया गया है. इसके बगल में ही कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां पर प्रशासनिक अधिकारी और अस्पताल के डॉक्टर मौजूद रहेंगे. पीएमसीएच में बुधवार को पहले दिन कोरोना के 10 पेशेंट एडमिट होने जा रहे हैं. वार्ड में पूरी व्यवस्था कर दी गई है. अभी कई जगह पर छिटपुट कार्य चल रहे हैं. अस्पताल के अधीक्षक और प्राचार्य ने अस्पताल में पूरी व्यवस्था का जायजा लिया. वर्तमान समय में अभी वेंटीलेशन के बेड तैयार नहीं है और वार्ड में वेंटिलेटर इंस्टॉल किया जा रहा है.