ऊंची दीवार और बंद दरवाजे के अंदर भी कोरोना की पहुंच, कैदियों के साथ जेल कर्मी भी हुए संक्रमित - बिहार के जेलों में कोरोना
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में जेल प्रशासन द्वारा बैरक से लेकर जेल परिसर तक में सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग से जारी की गई एडवाइजरी जेल की दीवारों पर भी चिपकाई गई है. इन सबके बावदजूद बिहार के जेलों कि सच्चाई किसी से छुपी नहीं है. जेलों में जरुरत से ज्यादा कैदी, एक ही हॉल में उठना बैठना, शौचालयों की गंदगी ये सब किसी से छिपी नहीं है. यही वजह रही कि संक्रमण की आंच से जेल भी बच नहीं सके.