होली के मौके पर बाजारों में कोरोना वायरस का इफेक्ट, चाइनीज पर हावी है देसी सामान - देसी सामान
🎬 Watch Now: Feature Video
समस्तीपुर में होली के अवसर पर यहां बाजारों में कोरोना वायरस का साइड इफेक्ट दिख रहा है. होली को लेकर बाजार सज गया है. लेकिन इस बार के बाजार में कोरोना के खौफ का साइड इफेक्ट भी दिख रहा है. चाइनीज सामानों से ज्यादा इस बार देसी पिचकारी और रंग अधिक बिक रहे हैं. वहीं, बाजार में बढ़ते देसी सामानों की मांग को लेकर दुकानदार परेशान हैं. दुकानदारों का मानना है की रंग और पिचकारी को लेकर चाइनीज सामानों की ज्यादा बिक्री होती है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है.