पूरे देश में बेहतर प्रबंधन के दावे के बावजूद बिहार में क्यों हो रहा कोरोना विस्फोट? - स्वास्थ्य विभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8038602-thumbnail-3x2-patna.jpg)
बिहार सरकार कोरोना से बचाव और राहत को लेकर पूरे देश में सबसे बेहतर प्रबंधन करने का दावा कर रही है. लेकिन राज्य में आम जनता से लेकर नेता और वीआईपी भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण से सरकार के बेहतर प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास, राजभवन, सचिवालय, मंत्री, अधिकारी, डॉक्टर, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी और आम जनता तक कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है. नीतीश सरकार की ओर से लगातार दावा किया जाता रहा है कि कोरोना से बचाव और राहत के लिए पूरे देश में सबसे बेहतर काम किया गया है. सत्ताधारी दल की ओर से भी लगातार कई कामों को गिनाया जाता रहा है.