सीतामढ़ी: संवेदकों की आत्मदाह की धमकी के बाद समाहरणालय हुआ पुलिस छावनी में तब्दील - सीतामढ़ी समाहरणालय में पुलिस छावनी
🎬 Watch Now: Feature Video
सीतामढ़ी: जिले में संवेदकों की आत्मदाह करने की धमकी के बाद शुक्रवार को जिला समाहरणालय को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री सेतु योजना में किए गए कार्य की राशि का भुगतान नहीं होने पर संवेदकों ने जिला प्रशासन को समाहरणालय परिसर में आत्मदाह करने की धमकी दी थी. उसके अलावा पिछले दिनों जिले में जिला योजना कार्यालय के पास संवेदको ने जिला प्रशासन और योजना पदाधिकारी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की थी. इसके बाद डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए समाहरणालय परिसर में पुलिस की कड़ी चौकसी का निर्देश दिया. साथ ही प्रशासन ने समाहरणालय में फायर ब्रिगेड के साथ सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए थे.