देसी जुगाड़, 4 दिनों तक इंजीनियरों की मेहनत, तब जाकर उड़ा 'चिनूक' - चौथे दिन उड़ा चिनूक हेलिकॉप्टर
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का हेलिकॉप्टर चिनूक (Chinook Helicopter) में आई तकनीकी खराबी के कारण उसे बक्सर (Buxar) में इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करानी पड़ी थी. हालांकि खराबियों को ठीक किए जान के बाद भी हेलिकॉप्टर (Chinook Helicopter) उड़ नहीं पाया था. लेकिन लैंडिंग के चौथे दिन इंजीनियरों के काफी मशक्कत के बाद कीचड़ में फंसा चिनूक टेक ऑफ किया. इससे सेना के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों में भी काफी खुशी की लहर है. देखें वीडियो...
Last Updated : Aug 28, 2021, 1:18 PM IST