यहां वाटर बेल बजते ही शुरू हो जाती है पानी पीने की होड़, बच्चे सीख रहे हैं जल का महत्व - Adarsh primary school in Nawada
🎬 Watch Now: Feature Video
नवादाः जिले के रोह प्रखंड स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय कुंजैला सरकारी स्कूलों के लिए मिसाल है. यहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार निराला की नई सोच और बच्चों के प्रति स्नेह की बदौलत आज यह स्कूल अपने नाम की ही तरह आदर्श स्कूल बन गया है. जहां के बच्चे संस्कारी और गुणी बन रहे है.