छठी मईया के जयकारों से गूंज उठा पूर्णिया सेंट्रल जेल, 23 कैदियों ने रखा व्रत - कैदियों ने मनाई छठ पूजा
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के पूर्णिया सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कैदियों ने भी छठव्रत किया. जेल में बनाए गए कृत्रिम पोखर में कैदियों ने पूरे विधि-विधान से अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया. 36 घंटे का निर्जलाव्रत रखकर छठ महाव्रत करने वालों में 15 महिला और 8 पुरुष कैदी शामिल हैं. लिहाजा आम तौर पर संवेदनशील दिखाई देने वाला सेंट्रल जेल परिसर महापर्व के दौरान आस्था के रंग में सराबोर दिखा. जेल प्रशासन की ओर से कैदियों के लिए खास इंतजाम किए गये हैं. देखें, वीडियो