केंद्र ने ठुकराई नीतीश सरकार की अनुशंसा, 'जाति' की सियासत करने वालों को झटका - centeral gov rejects proposal
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: केंद्र सरकार ने मल्लाह समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को ठुकरा दिया है. इससे इस समाज से ताल्लुक रखने वाले नेता मायूस हैं. बिहार में एनडीए में शामिल दल ही केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ अवाज उठा रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने मल्लाह, निषाद, बिंद, बेलदार, चौये, तीतर, खुलवट, सुरहिया, गोढ़ी, वनपर, केवट और नोनिया जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार के अनुशंसा की थी. एथनोग्राफी अध्ययन रिपोर्ट के साथ जनजातीय कार्यालय मंत्रालय केंद्र सरकार को भेजा था. लेकिन आज 2 साल के बाद केंद्र सरकार ने मल्लाह जाति को एससी (अनुसूचित जाति) की सूची में शामिल करने के बिहार सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया.