विधि-विधान से अंतिम संस्कार, श्राद्ध में शामिल हुआ संत समाज, अब बिल्ली के नाम पर बनेगा ट्रस्ट - Cat funeral in samastipur
🎬 Watch Now: Feature Video
समस्तीपुर: विभूतिपुर थाना क्षेत्र के साख मोहन गांव के मंदिर के महंत ने अपने 15 महीने की पालतू बिल्ली लुखिया की मौत पर मोक्ष के लिए उसका पूरे रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कर श्राद्ध किया. इतना ही नहीं, मंदिर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर लुखिया को श्रद्धांजलि भी दी गई. इस दौरान साधु-संतों के साथ इलाके के लोग भी भोज में शामिल हुए. वहीं, महंत के द्वारा किए गए अनोखे पशु प्रेम की कहानी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.