बक्सर के बैटल में कौन मारेगा बाजी, 'बाबा' या 'बाबू साहब' - ashwini choubey
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर में इस बार मुकाबला कांटे का है. एक तरफ बीजेपी के अश्विनी चौबे को जेडीयू का साथ है. तो वहीं राजद के जगदानंद सिंह को रालोसपा, कांग्रेस, हम और वीआईपी समेत महागठबंधन के घटक दलों का साथ है. अश्विनी चौबे फिलहाल यहां से सांसद हैं और केंद्र में मंत्री भी.