पूर्णिया: ग्लोबल राइटर्स पर 'लोकल' कृतियां भारी, पाठकों की पहली पसंद माटी से जुड़े लेखक - purnea news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6135606-thumbnail-3x2-pur.jpg)
पूर्णिया जिले के ठाकुरबाड़ी मैदान मेले में लगाए गए पुस्तक मेले में कुल 10 प्रकाशकों के स्टाल लगाए गए हैं. इनमें बड़े प्रकाशकों से लेकर नवीन और छोटे प्रकाशक भी शामिल हैं. इस पुस्तक मेले का मौका पूरे 8 साल बाद आया है. लिहाजा लोग अपनी पसंदीदा पुस्तकों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इन स्टालों पर हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और बंगाली भाषाओं की हजारों साहित्यिक कृतियां उपलब्ध हैं. पुस्तक मेले में ग्लोबल से लेकर माटी से जुड़े लेखकों की हजारों किताबें पटी हैं.