बोल बिहार बोल में खगड़िया के विकास का रियालिटी चेक, लोग बोले- सिर्फ वोट मांगने आते हैं नेता - खगड़िया में बोल बिहार बोल कार्यक्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
खगड़ियाः सात नदियों से घिरा खगड़िया जिला विकास के मामलों में अन्य जिलों की तुलना में काफी पिछड़ा हुआ है. ऐसा नहीं है कि सरकार की ओर से विकास की योजनाएं यहां शुरू नहीं होती लेकिन वो कब पूरी होंगी ये किसी को पता नहीं होता. ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम बोल बिहार बोल में जिले के दुर्गापुर घाट का ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड रिपोर्ट लिया और लोगों से बातचीत की. खगड़िया प्रखंड के कारेमंडल टोला से मथार दियारा को जोड़ने के लिए गंगा नदी की उपधारा पर दुर्गापुर घाट पर 5 करोड़ 69 लाख की लागत से पूल सह अप्रोचिंग सड़क का कार्य वर्षों पूर्व शुरू हुआ. वर्ष 2015 तक उपधारा के ऊपर पूल निर्माण का कार्य पूर्ण भी हो गया लेकिन सरकारी अधिकारियों की लापरवाही कहें या जनप्रतिनिधियों की उदासीनता, इस पूल को जोड़ने के लिए आज तक अप्रोचिंग रोड़ का काम शुरू नहीं हो पाया, जिस वजह से इलाके के लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस इलाके में लोग सिर्फ और सिर्फ वोट मांगने आते हैं और चुनाव का वक्त बीत जाने के बाद पलट कर यहां झांकने नहीं आते कि इस इलाके के लोग किन हालातों से जूझ रहे हैं.