बोल बिहार बोल कार्यक्रम में बोली पूर्णिया सदर की जनता, अब भी जस के तस हैं वर्षों पुरानी मांग - पूर्णिया सदर विधानसभा में बोल बिहार बोल कार्यक्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णियाः चुनाव की घड़ी नजदीक आते ही जिले में सियासी शोरगुल तेज हो गई है. एक तरफ जहां जनप्रतिनिधि वादों के पिटारे लिए जनता के बीच जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पिछले काम-काज का हिसाब-किताब लिए जनता-जनार्दन कमर कसर कर तैयार है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम 'बोल बिहार बोल' कारवां के साथ पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र पहुंची, जहां लोगों ने 15 साल बनाम 15 साल पर अपनी बातें रखी. इस बाबत स्थानीय लोगों ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के 15 साल के कार्यकाल और नीतीश कुमार के 15 साल के शासनकाल दोनों को ही विकास की कसौटी पर तौले तो जिले में कोई खास बदलाव नहीं हुई. सड़क और कानून व्यवस्था थोड़ी जरूर सुधरी. साल 2000 से ही भाजपा की सरकार सदर विधानसभा में बनती आ रही है. वहीं वर्तमान में भाजपा से विजय खेमका विधायक हैं, जिनकी कुर्सी इस बार दांव पर लगी है. इस बार एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है.