बोल बिहार बोलः लालू से लेकर वशिष्ठ आए, पर नहीं बना पुल - बोल बिहार बोल कार्यक्रम में डेवा गांव के लोगों ने बताई अपनी समस्याएं
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9173903-thumbnail-3x2-asa.jpg)
पटना: जिले के मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र का डेवां गांव आजादी से अब तक कई विकास योजनाओं से वंचित है. लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा यहां पुल का है. दरधा नदी पर पुल नहीं बनने से कई गांव का संपर्क टूट चुका है. ऐसे में आज ईटीवी भारत की टीम मसौढ़ी के डेवां गांव मे पहुंची और बोल बिहार बोल के कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याओं पर चर्चा की. ग्रामीणों ने बताया कि डेवां गांव में राजद सुप्रीमो लालु प्रसाद यादव, दिवगंत रघुवंश प्रसाद, सासंद गणेश प्रसाद यादव और जदयू के वशिष्ट नरायण सिंह समेत कई नेता आ चुके हैं. सबों ने गांव में पुल बनाने के लिए आश्वासन दिया, लेकिन आज तक पुल नहीं बन पाया है. ग्रामीणों की मानें तो हर बार नेता वोट लेने आते और ठग कर चले जाते हैं.