'बोल बिहार बोल' में मनिहारी के लोगों की व्यथा- 'जहां पहले थे, आज भी वहीं हैं' - बोल बिहार बोल कार्यक्रम में बोले आदिवासी समुदाय के लोग
🎬 Watch Now: Feature Video
कटिहारः जिले का मनिहारी विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. इस क्षेत्र में करीब 38,000 आदिवासी मतदाता हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं. देश के मूल निवासी कहे जाने वाले आदिवासी समुदाय के लोग आज भी विकास से कोसों दूर हैं. कई सरकार आई और कई सरकार गईं, सबों ने इनके विकास को लेकर काफी कुछ दावे किए लेकिन हकीकत यही है कि आज भी यह लोग पहले जहां थे, आज भी वही हैं. ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम बोल बिहार बोल के तहत मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के नीमा गांव के आदिवासी समुदाय के लोगों से जानने की कोशिश की गई, कि आखिर बिहार के किस सरकार ने उनके विकास को लेकर कदम उठाए हैं. इस दौरान आदिवासी समुदाय के लोगों की अलग-अलग राय सुनने को मिली.