बोल बिहार बोल का कारवां पहुंचा किशनगंज, लोग बोले- हर सरकार उन्हें ठगती है - किशनगंज में बोल बिहार बोल कार्यक्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
किशनगंज: ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम बोल बिहार बोल का कारवां बहादुरगंज विधान विधानसभा जा पहुंचा है. ईटीवी भारत के संवाददाता नितेश सिंह ने बहादुरगंज की जनता से 15 वर्ष बनाम 15 वर्ष पर, उनकी राय जानी. लोगों का कहना है कि उनके विधानसभा में जो हाल लालू राज में था, वही हालात नीतीश के 15 वर्ष में भी है. बहादुरगंंज की जनता इस बार बदलाव के मूड में दिख रही है. लोगो ने कहा कि उनकी किस्मत ही ऐसी है कि, उन्हें सरकारें ही ऐसी मिलती है जो सिर्फ उन्हें ठगने का काम करती है.