नवादा में बोली जनता- कुछ नहीं चाहिए, बस पढ़े-लिखे युवाओं को सराकर रोजगार दे दे बस - नवादा चुनाव 2020
🎬 Watch Now: Feature Video
नवादाः बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. नवादा में प्रथम चरण में सभी विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. ऐसे में ईटीवी भारत विधानसभा क्षेत्र के जनता-जर्नादन के मूड भांपने के लिए अपने खास कार्यक्रम 'बोल बिहार बोल' के तहत विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रही है. इसी को लेकर शुक्रवार को नवादा विधानसभा सभा क्षेत्र के नारदीगंज पहुंची, जहां लोगों ने खुलकर अपनी बातों को बयां किया. स्थानीय युवाओं का कहना है कि बिजली घर तक तो पहुंच गई सड़कें भी बनी लेकिन उसे दुबारा देखनेवाला नहीं कोई नहीं है. यहां तक कि बाजार में एक भी सामुदायिक शौचालय नहीं बन पाई हैं. वहीं बेरोजगारी यहां का बड़ा मुद्दा है. स्थानीय बुजुर्ग अच्युतानंद का कहना है कि सरकार और कुछ करे न करे लेकिन भटकते छात्रों को रोजगार दे दे बस.