जलजमाव से परेशान हैं दरभंगा शहर की आबादी, लोग बोले -'चुनाव में बनेगा बड़ा मुद्दा' - दरभंगा में जलजमाव की समस्या
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगाः ईटीवी भारत बिहार विधानसभा चुनाव में अपने लोकप्रिय कार्यक्रम 'बोल बिहार बोल' के माध्यम से आम लोगों से जुड़े मुद्दों को उठा रहा है. इसी के तहत ई टीवी भारत की टीम दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र के उन इलाकों में पहुंची जहां के लोग पिछले करीब 6 महीने से भीषण जलजमाव की समस्या से परेशान हैं. कहने को तो यह शहरी क्षेत्र है लेकिन यहां नरकीय स्थिति है. दरभंगा शहर के वार्ड 1 से लेकर 5 तक के करीब 20 हजार लोग इस समस्या को झेल रहे हैं. ईटीवी भारत संवाददाता विजय कुमार श्रीवास्तव ने जब लोगों से बात की तो उनका दर्द और गुस्सा साफ तौर पर झलका. लोगों ने बताया कि इस बार बाढ़ और भारी बारिश ने स्थिति ज्यादा बिगाड़ दी है. लोगों ने बताया कि आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है. बुजुर्ग लोग तो पिछले 6 महीनों से घर में कैद हैं. कोई अगर बीमार पड़ जाए तो उसे इलाज के लिए ले जाने को कोई वाहन या एम्बुलेंस नहीं आ सकता है. पानी में मल-मूत्र बहता है, सांप चलते हैं, पानी के सड़ने की वजह से यहां बीमारी फैलने की आशंका है. लोगों ने कहा कि उनके विधायक बार-बार आग्रह के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं करवा सके हैं. लोगों ने कहा कि इस बार के चुनाव में ये भीषण जलजमाव उनके लिए बड़ा चुनावी मुद्दा है.