बोल बिहार बोल कार्यक्रम में बोली कुम्हरार की जनता, नीतीश सरकार नहीं देती ध्यान - पटना चुनाव 2020
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम बोल बिहार बोल की टीम कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र का लगातार दौरा कर रही है और लोगों से वर्तमान सरकार और वर्तमान विधायक को लेकर लोगों से राय ले रही है. पटना नगर निगम में सफाई का काम करने वाले लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस सरकार में सभी तरह की नौकरी को आउटसोर्सिंग पर किया जा रहा है जो सबसे खतरनाक है. इसलिए इस बार इस सरकार को बदलने की जरूरत है. लोगों का कहना है कि सरकार नीचले वर्ग के लोगों की ओर ध्यान नहीं दे रही है. वह इस बार सरकार बदलने के लिए अपना मत देंगे.