पूर्णिया: बोल बिहार बोल कार्यक्रम में धमदाहा की जनता ने नीतीश शासनकाल को बताया बेहतर - बोल बिहार बोल
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णिया: वोटिंग की घड़ी नजदीक आते ही जिले में सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है. एक तरफ जहां जनप्रतिनिधि वायदों के पिटारे लिए वोटरों के बीच जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर पिछले काम-काज का हिसाब-किताब लिए जनता-जनार्दन भी कमर कसर कर तैयार है. वहीं इन सब के बीच इस आम चुनाव क्या कहता है धमदाहा विधानसभा का सियासी मिजाज. इसकी ग्राउंड रिपोर्ट जानने ईटीवी भारत की टीम 'बोल बिहार बोल' का कारवां लिए पहुंची. जहां 15 साल बनाम 15 साल पर धमदाहा की जनता ने खुलकर अपनी बात रखी. इस बाबत ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम बोल बिहार बोल में राजद कार्यकाल के 15 साल व नीतीश शासनकाल के 15 साल पर अपनी राय रखते हुए कहा कि आज भी जनता राजद काल के 15 साल के उस जंगलराज को नहीं भूली जब दिनदहाड़े हत्याएं, लूटपाट, अपहरण और डकैती होती थी. जब सड़क, बिजली और शुद्ध पेयजल की सुलभ सुविधाओं के बारे में सोचना मात्र बेईमानी थी. लिहाजा उस ब्लैक अवधि को किसी भी कीमत पर नहीं भुला जा सकता. वहीं धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से पिछले 4 टर्मों से जदयू की टिकट से लेसी सिंह विधायक चुनकर आ रही हैं. वे पहली दफे साल 2000 में जीतकर विधानसभा पहुंची. वहीं इसके बाद 2005, 2010, 2015 में चौथी बार भी इनके जीत का सिलसिला रहा. वे पूर्व में समाज कल्याण सह आपदा मंत्री का भी पदभार संभाल चुकी हैं. वहीं 5वीं बार भी जदयू से बतौर एनडीए कैंडिडेट वे चुनावी मैदान में हैं.
Last Updated : Nov 1, 2020, 5:41 PM IST