सारण के अमनौर में बोल बिहार बोल, लोग बोले - नीतीश ने अपेक्षा अनुसार नहीं किया विकास - अमनौर में विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
सारणः जिले के अमनौर विधानसभा क्षेत्र में ईटीवी भारत के खास प्रोग्राम बोल बिहार बोल में क्षेत्र की जनता ने अपनी राय रखी. अमनौर विधानसभा की जनता ने कहा कि वर्तमान विधयाक को जितना काम करना चाहिए नहीं कर पाए. जनता इस बार अपना प्रतिनिधि विधायक बदलना चाहती है, पर सरकार एनडीए का चाहती है. ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि विधायक चोकर बाबा अपने कार्यकाल में जनता के हित का कोई काम नहीं किए. छठ घाट का काम खूब हुआ, पर जनता इस बार गुस्से में है. विद्यायक बदलने की बात कर रहे हैं. वहीं कुछ ग्रामीण जनता ने लालू राज को जंगल राज बताया और कहा कि नीतीश की सरकार विकास की है पर उतना नहीं.