गंगा में नाव हादसा: राहत और बचाव कार्य में जुटी NDRF की टीम - boat hit by high tension wire
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी पटना (Patna) से सटे कच्ची दरगाह के पास बीती रात गंगा नदी में नाव हादसा (Boat Accident In Ganga) हो गया. बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात कच्ची दरगाह से नाव पर सवार होकर करीब सौ से अधिक लोग राघोपुर दियारा जा रहे थे. इसी दौरान बीच नदी में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से नाव पर सवार दर्जनों लोग घायल हो गए. कई लोग नदी में गिर गए.