BJP और JDU को बराबर सीटों पर लड़ना चाहिए चुनाव, NDA में ही रहेगी LJP- संजय पासवान
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्व केंद्रीय मंत्री व बिहार से बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान ने कहा कि हम सब चाहते हैं कि बीजेपी और जेडीयू बराबर सीटों पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़े. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी दोनों पार्टियां बराबर सीटों पर लड़ी थी. बीजेपी ने उस समय अपनी पांच सीटिंग सीट जेडीयू को दी थी. वहीं, 2014 में जेडीयू लोकसभा चुनाव अलग लड़ी तो सिर्फ 2 सीट जीत पाई थी. बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान ने कहा कि एनडीए में कोई भी बिखराब नहीं होने वाला है. जेडीयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, बीजेपी और लोजपा एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में दलित एजेंडा रहने वाला है, सभी खुद को दलित हितैषी दिखाने की कोशिश में लगे हुए हैं. जीतन राम मांझी के चिराग पासवान पर हमला और चिराग के नीतीश पर हमला बोलने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समय के साथ यह सब चीजें सुलझ जाएगी. चुनाव में बयानबाजी चलती है. उन्होंने कहा कि हर पार्टी को अपनी बात रखने का अधिकार है.