बोली बक्सर की BJP जिलाध्यक्ष- देशवासियों को नरेंद्र मोदी पर है भरोसा - बक्सर
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लोगों से रविवार की रात 9 बजे घर की लाइट बंद करके दरवाजे या बालकनी में खड़ा होकर टॉर्च या मोमबत्ती 9 मिनट तक जलाने का आग्रह किया है. दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी शुक्रवार की सुबह 9 बजे देश के नाम वीडियो मैसेज के जरिए संदेश साझा किया था. वहीं, प्रधानमंत्री के इस अपील को लेकर बीजेपी की जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने कहा कि देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज भी उतना ही भरोसा है. जितना साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान था. इसलिए बक्सर के ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र के लोग एक-एक घर में आज दीपक जलाए जाएंगे.