देश का बजट हुआ पेश, बिहार में चरम पर राजनीति - leaders of bihar reaction budget
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिटारा खोला. वित्तिय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया. कहा यह आम लोगों का बजट है. बजट का इंतजार तो वैसे हर भारतीय को होता है पर राजनेता इसे अपनी राजनीतिक आइने से देखते हैं. बिहार में भी इस बजट को लेकर सियासतों का दौर जारी है.