भारत में पिछड़ी जातियों के लिए लड़ाई लड़ने वाले व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल को किया गया याद - Mandal commission
🎬 Watch Now: Feature Video
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सीएम बीपी मंडल की जयंती के मौके पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर राज्य सरकार के कई मंत्री भी मौजूद थे. सभी मंत्रियों ने बीपी मंडल की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें कि भारत में पिछड़ी जातियों को आरक्षण दिए जाने के लिए सर्वेक्षण का कार्य बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल को केंद्र के तत्कालीन मोरारजी देसाई की सरकार ने दिया था. उस समय बीपी मंडल ने देश भर में घूम-घूमकर संरक्षण का कार्य किया था. इसके साथ ही विभिन्न जातियों को इस योग्य पाया था कि इन्हें पिछड़े वर्ग की श्रेणी में रखा जा सकें. इसके बाद उस रिपोर्ट को 1991 में विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार ने लागू कराया था. इस रिपोर्ट को मंडल आयोग की रिपोर्ट कहा जाता है.