ना सड़क ना अस्पताल, बदतर है इस गांव का हाल - Nagar Panchayat chairman Randhir Kumar
🎬 Watch Now: Feature Video
गरीबी रेखा के नीचे शामिल सीतामढ़ी के बेलसंड अनुमंडल के ये परिवार भूमिहीन है और बड़ी मुश्किल से अपना गुजर-बसर करते हैं. सबसे खराब हालत उन मरीजों की होती है जो गंभीर रूप से बीमार होते हैं, उन्हें अस्पताल तक ले जाने के लिए सड़क तक मौजूद नहीं है, लिहाजा खाट के सहारे ही बीमार मरीज को अस्पताल पहुंचाया जाता है. देखिए सीतामढ़ी के इस गांव की तकलीफ