कटिहार: जनसभा पर रोक के बावजूद धरने पर बैठा है कामगार मजदूर एवं वेंडर संघ - Ban on public meeting across the state
🎬 Watch Now: Feature Video
कटिहार: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार सरकार ने 31 मार्च तक पब्लिक गैदरिंग पर रोक लगा दी है. यानी पूरे प्रदेश में अगले आदेश तक किसी भी तरह का कोई जनसभा और आम कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे. बावजूद, कामगार मजदूर एवं वेंडर संघ समाहरणालय के पास पिछले 3 दिनों से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. आंदोलनकारी जिले में भिंडर एक्ट को पूर्ण रूप से अनुपालन करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस मामले पर जिले के डीएम कवंल तनुज ने बताया कि जिले में कहीं भी पब्लिक गैदरिंग या सभा होगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी.