बक्सरः दो महीने से उप स्वास्थ्य केंद्र पर लटका है ताला, इलाज के लिए भटक रहे हैं मरीज - बिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4976134-thumbnail-3x2-buxar.jpg)
दरअसल जिले में सिमरी प्रखंड के तिलक राय और आशा पड़री उपस्वास्थ्य केंद्रों पर महीनों से ताला लगा हुआ है. यहां महीनों से न तो कोई डॉक्टर आया है न ही कोई स्वास्थय कर्मी. स्थानीय लोगों को छोटा इलाज या मरहम पट्टी कराने के लिए भी डुमराव या बक्सर जाना पड़ता है.